संडीला- भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के  जिला अध्यक्ष व समाजसेवी रफीक लम्बू ने मंगलवार को  इमलियाबाग सेंथरेसा बाईपास जिला कार्यालय पर निजाम गाज़ी को युवा जिला अध्यक्ष हरदोई की जिम्मेदारी सौंपी   बैठक को संबोधित करते हुए रफीक लम्बू जिला अध्यक्ष हरदोई की अध्यक्षता में संगठन का विस्तार किया गया  हसीब सिद्दीकी को युवा जिला प्रभारी हरदोई नियुक्त किया गया और  युवा नगर उपाध्यक्ष जयपाल  बनाया शबलु सिद्दीकी को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई, मुन्ना यादव को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई,  मो वसीक युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई निजाम गाज़ी उर्फ निजामू को जिला महामंत्री हरदोई, सुरेश अर्कवंशी  को युवा जिला सचिव हरदोई, मो फुरकान को नगर प्रभारी संडीला नियुक्त किया गया  एवं कई लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और इसी बीच संगठन के कार्यकर्ता व समाजसेवी पदाधिकारी मौजूद रहे