विकास खंड कोथावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपुलिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर घोषित होने के वावजूद भी ध्वस्तीकरण व नव निर्माण कार्य अभी तक नहीं हो सका।जिसमें छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए मुसीबत बनी हुई है। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बवजूद भी समस्या ज्यो कि त्यों बनी है। इस बारे में प्रधानाचार्य विवेक वर्मा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को कई बार अवगत कराया भी गया है। बताते चलें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपुलिहा के परिसर में बने चार कक्ष अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं। विद्यालय भवन किसी भी समय वह धराशायी हो सकता हैं,जब कि विद्यालय भवन कंडम का आदेश भी पारित हो चुका था। इसके बावजूद भी अभी तक कंडम भवन का ध्वस्थीकरण नहीं किया जा रहा है। प्रधानाचार्य व अध्यापक अनहोनी की आशका जाहिर कर रहे हैं।बीते वर्ष में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष द्वारा जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी भी दी गई थी।लेकिन लचर प्रशासन के चलते भवन कायाकल्प की वाट जोह रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी कोथावां दर डॉक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भवन ध्वस्तीकारण लिस्ट में शामिल है। उच्चअधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही विद्यालय का कायाकल्प होगा। उक्त फाइल विभाग में रनिंग पर है।