जिले में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी/पूर्वी के निगरानी में व क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व/संचालन में कोतवाली कछौना पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर तीन शातिर चोरों को चोरी के आभूषण व 4100 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बतातें चलें शुक्रवार को कोतवाली में पीड़ित प्रभु दयाल पुत्र बाबू निवासी ग्राम गढ़ी कमालपुर कोतवाली कछौना ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि नौ दिन पूर्व को वह दिल्ली से वापस अपने घर आये तो उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण व कुछ नगदी चोरी हो गयी है एवं गांव के ही रामजीवन, सोबरन व सूरज पुत्रगण नन्हेलाल के घर में भी चोरी की घटना घटित हुई है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने धारा 380/457 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया। इसी क्रम में शनिवार को कछौना पुलिस टीम कस्बे में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग में कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति ग्राम गढ़ी कमालपुर जाने वाले रास्ते की पुलिया के पास मौजूद है। जिनके पास कुछ सामान भी है। मुखबिर की इस सूचना पर कछौना पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये तत्काल मौके पर पहुंचकर वहां पर मौजूद तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्तियों ने अपने नाम भारत पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी कमालपुर, अहू पुत्र गयाप्रसाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी कमालपुर, मोहित सिंह पुत्र राकेश सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी कमालपुर कोतवाली कछौना बताया। इनकी तलाशी में तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, एक गले की चैन सफेद धातु, एक कमर बंद सफेद धातु, छः जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक जोड़ी झुमकी पीली धातु, एक मांग टीका पीली धातु, एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक नाक की बाली पीली धातु, एक लॉकेट पीली धातु, दो अंगूठी पीली धातु, एक मंगलसूत्र, तीन सिक्का सफेद धातु, एक जोड़ी क्लिप सफेद धातु, एक जोड़ी टूटी पायल सफेद धातु व 4100 रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा बरामद माल के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने बताया उनके द्वारा एक माह पूर्व रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ी कमालपुर में प्रभुदयाल, रामजीवन, सोबरन व सूरज के घर से मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं एक जोडी पायल, एम जोडी बिछिया व 4100 रुपये के संबंध में बताया कि आठ दिन पहले रात्रि में थाना बेनीगंज क्षेत्र के कैलाश पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी ग्राम झरोइया के घर से दीवार कूदकर चोरी किये थे। जिसके संबंध में थाना बेनीगंज पर मु0अ0सं0 74/24 धारा 380/457 का मामला पंजीकृत है। पुलिस टीम ने तीनों अपराधियों को उनके गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।