जनपद बागपत के हिलवाड़ी निवासी संजीव तोमर एक मध्यम वर्गीय शिक्षक परिवार में जन्मे आज उनका चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास में एक बेहतरीन मुकाम है। उन्होने अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर आज जो अपना नाम कमाया और पहचान बनाकर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है निश्श्चत रूप से यह नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणाओत्र है। डीसीएम श्रीराम शुगर एवं डिस्ट्रलरी यूनिट हरियावां के गन्ना प्रमुख एवं सहायक उपाध्यक्ष (गन्ना) संजीव तोमर को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास हेतु भारतीय शुगर पुने (महराष्ट्रा) द्वारा बेस्ट जनरल मैनेजर एवार्ड से सम्मानित किया गया है। कोल्हापुर (महराष्ट्रा) में आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मे महत्वपूर्ण योगदान हेतु देश-विदेश के विभिन्न व्यक्तियो / संस्थाओ को सम्मानित किया गया। संजीव तोमर को उपरोक्त सम्मान गन्ना विकास मे कृषको की आमदनी दुगनी करने हेतु नयी-नयी उन्नतशील तकनीक, मृदा उर्वकता, जल संरक्षण, तथा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए इन सीटू प्रबंधन आदि के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रदान किया गया है।संजीव तोमर के 32 वर्ष के गन्ना विकास एवं गन्ना उत्पादन से किसानो की प्रगति को भारतीय शुगर पुने (महराष्ट्रा) द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित होकर अपने परिवार, गाँव तथा डीसीएम श्रीराम समूह को गर्व की अनुभूति प्रदान की है।