विकासखंड क्षेत्र कछौना की ग्राम सभा बर्राघूमन में पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व मेला का आयोजन किया गया। बतातें चलें कछौना ब्लॉक की ग्राम सभा बर्राघूमन में पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व मेला का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना आशीष कुमार ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। पशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी। डॉक्टर अश्वनी गौतम ने बताया पशुओं को कोई समस्या होने पर इमरजेंसी सेवा 1962 पर कॉल करके उचित लाभ ले सकते हैं। वर्तमान समय में पशुओं में होने वाली बीमारी खुरपका, मुंहपका, टीपीआर पकुनी रोग बकरी में, कीड़े की समस्या होती है। कीड़े होने से ज्यादातर अन्य बीमारी होती हैं। पशुओं का खान-पान हरा व ताजा चारा दें। दूध के लिए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का प्रयोग न करें। यह पशुओं व दूध पीने से स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है। इसे गंभीर बीमारी होती हैं। पशुपालकों को निःशुल्क दवाई वितरित की गई। वहीं मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना जोर देते हुए कहा प्रदेश के सभी जिलों में शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक 8 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली गाय के पशुपालक को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिसका लाभ लेने के लिए पत्र पशुपालक आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पासबुक, टैग, बीमा, लॉटरी, गाय के साथ फोटो आदि आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर फॉर्म जमा कर लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर अश्वनी गौतम, डॉक्टर रचित पटेल, डॉक्टर हरिपाल सिंह, डॉक्टर आशीष कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी, इमरजेंसी वाहन के स्वास्थ्य कर्मी धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।