बेनीगंज मे 15 दिन पूर्व हुए प्रतापनगर हरदोई मार्ग पर बढैयन पुरवा पोल्ट्री फार्म समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक के मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतरौली थाना क्षेत्र के रणवीर सिंह ने पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 29 जनवरी शाम करीब 6 बजे उसके दो पुत्र मयंक सिंह(24) व शिवम सिंह (26) के साथ हरदोई से अपने घर बाइक से आ रहे थे।तभी प्रतापनगर हरदोई मार्ग पर बढैयन पुरवा पोल्ट्री फार्म समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों घायल हो गए थे पुलिस ने उठाकर उन्हें इलाज के लिए अहिरोरी अस्पताल भिजवाया। जहा पर चिकत्सको ने मयंक सिंह की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया था। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि प्रतापनगर हरदोई मार्ग पर गत 15 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।