संडीला के मलेहरा स्थिति मा राजेशवरी शक्ति प्रसाद अंचल शिक्षण संस्थान तेरियां मे विद्यालय परिवार की ओर से सामूहिक यग्योपवीत जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया। जिसमे 40 बटूको का यग्योपवीत संस्कार आचार्य मुकुट बिहारी व सात आचार्यो के माध्यम से विधि विधान पूर्वक कराया गया। आए हुए सभी लाभार्थी परिवारों का वह क्षेत्र की जनता का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक वितरण स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद हरदोई द्वारा सफलतापूर्वक प्रधानाचार्य अचल कुमार पांडे व समस्त विद्यालय परिवार के सहयोग से संपन्न कराया गया उपस्थित बटुकों को आए हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर वह सभी को भोजन प्रसाद देकर विदा किया आगामी हर बसंत पंचमी को फिर से आयोजन कराया जाएगा।