संडीला- भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत संडीला कस्बे के लोकसभा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई कार्यशाला का शुभारंभ जिलाअध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सांसद अशोक रावत व विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में ऐतिहासिक योजनाएं संचालित की गई जिनकी पात्रता करीबी नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर निर्धारित की गई उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार गरीबों को समर्पित की यही वजह रही कि उन्होंने गरीबों को केंद्र में रखकर अपनी तमाम योजनाएं चलाई सांसद अशोक रावत ने कहा कि सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य तय किया जो पूरा हो रहा है विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने कहा की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया कार्यक्रम में विशुनदयाल शुक्ला, लोकसभा संयोजक अशोक सिंह,प्रदीप जयसवाल, रमन जयसवाल, सिद्ध प्रताप मौर्य, अतुल तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे