बेनीगंज मे हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार कोथावां कस्बा निवासी रजनीकांत के निधन पर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ब्लाक कोथावां इकाई के ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा शोकसभा का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय बेनीगंज में किया गया।शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के कोथावां ब्लाक अध्यक्ष बुद्धसेन सोनी पत्रकार साथी राजीव रंजन त्रिपाठी,सन्तोष मिश्रा,प्रदीप कुमार बैश्य, रोहित मिश्रा,पुनीत मिश्रा,पीयूष तिवारी गणमान्य ब्यक्ति सुरेंद्र गुप्ता कल्लू भईया, सत्य नारायण सत्तू,मिलन त्रिपाठी,सीपू बैश्य,अमन गुप्ता,गौरव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।