भाजपा नेता व समाजसेवी प्रमोद सिंह ने बताया कि कल गुरुवार नेवादा स्थित अनन्त इंटरनेशनल कोल्ड स्टोरेज पर किसान गोष्ठी के साथ ही स्टोरेज का उदघाटन समारोह आयोजित है । भरावन क्षेत्र के किसानों के सदैव हितों पर कार्य करने की भावना से इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ है अब क्षेत्र के किसान भाई अपनी आलू आदि को स्टोरेज करने के लिए इधर उधर भटकने की जगह सीधे अपने नए प्रतिष्ठान पर आ सकेंगे उनकी सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा।