संडीला- नगर के गल्ला मंडी स्थित पार्वती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत उत्सव व वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक उन्नाव कौशल व विशिष्ट अतिथि विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प व दीप प्रज्वलित कर किया। संबोधन में विधायक श्रीमती अर्कवंशी ने कहा छात्रों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि से प्रेम व सेवा भाव हृदय में होना चाहिए। पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह ने छात्रों के कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में छात्रों के राम आएंगे भजन पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक प्रेम बाबा, जिला कमिश्नर स्काउट गाइड अवधेश त्रिपाठी, भाजपा नेता विशनु दयाल शुक्ला, डॉ जीवन सिंह अर्कवंशी, कुंवर सत्येंद्र सिंह, अब्दुल वली, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शुक्ला, आदित्य प्रताप सिंह, किरन यादव सहित गणमान्य मौजूद रहे।