पशु आरोग्य शिबिर में 700 पशुओं का किया गया उपचार हरपालपुर क्षेत्र के केरुद्दीन जॉन सिंह माजरा बॉडी जोर गांव में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया है जिसमें 702 पशुओं का पंजीकरण कर उपचार भी किया गया है पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा ने बताया कि शिविर में 380 पशुओं की समान चिकित्सा की गई है 81 पशुओं का पांच पान का इलाज किया गया है तीन पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है 22 पशुओं की पीढ़ी तथा 14 पशुओं को घरों शालक चिकित्सा की गई है 200 भेद का कैसी विनाशक उपाय किया गया है इसी में आए पशुओं चिकित्सकों ने पशुओं में फैलने वाले रोगों को रोकथाम उपचार की जानकारी भी प्रदान की है