हरदोई। पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी ने शनिवार को कोतवाली शहर जनपद हरदोई का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई को सलामी दी गई, सलामी के उपरांत एसपी ने थाने में रखे अभिलेखों, कंप्यूटर, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह, मेस, जलपान की व्यवस्था तथा सीज किए गए वाहनों का रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, थानें पर रखे सभी असलहों को देखा। वहीं, थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ,थाने पर मौजूद सरकारी वाहनों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। प्राथमिक उपचार के लिए रखे फर्स्ट एड बॉक्स किट को भी एसपी ने चेक किया, और थाने पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में सभी अधिकारी, कर्मचारीगण की समस्यायों को सुना गया। इस दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर सहित थाने के समस्त पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।