विकसित की जा रही भाषा और गणित की समझ शिक्षकों को भाषा और गणित विषय के बारे में समझ को विकसित करने के इरादे से बीआरसी अहिरोरी पर चार दिवसी एफ एल एन प्रशिक्षण शुरू हुआ बीईओ उदयभान यादव के दिशा दिनेश पर हो रहे प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा 1 से 5 में पढ़ने वाले शिक्षक शिक्षकों और शिक्षामित्र शामिल हो रहे हैं...