बेनीगंज।भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को एडीओ पंचायत को तीन विदुवार समस्याओं सहित दो ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की जांच कर आख्या प्रदान करने का ज्ञापन विकास खंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा।मांगें पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के दिशा निर्देशन पर भी झरोईया गांव में 30 वर्षो से पुराना श्यामेश्वर महादेव मंदिर के रास्ते पर कीचड भरा होने से व पानी के निकास के लिए नाली न बने होने के कारण मंदिर में जाने वाले भक्तो को कीचड से होते हुए मंदिर जाना पड़ता था।यहां पर इंट्रलाकिंग का कार्य कराया जाए। झरोइया ग्राम में कन्या पाठशाला समीप घूरा पड़ा है।जिससे स्कूल में पढ़ रहे नौनिहाल बच्चो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।इस गंदगी को हटवाया जाए।इसी झरोईया गांव में एक ऐसी जमीन है।जो पूर्व में अंबेडकर ग्राम व लोहिया ग्राम में रह चुकी है।यह गांव राजस्व में होते हुए भी पानी गांव में ही भर रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों को आज भी यह समस्या नहीं दिख रही है जबकि पूर्व में डीडियो अजय प्रताप सिंह के द्वारा पूरे ग्राम पंचायत की जांच की गई।जिसमें करोड़ों रुपए का फर्जी बिल बना के पेमेंट कराया गया और जमीनी हकीकत पर कुछ और ही पाया गया परंतु अभी तक उसकी रिपोर्ट हम तक नहीं प्राप्त कराई गई।जबकि हमारे ही शिकायती पत्र पर इसकी जांच करवाई गई थी और वीडियो महोदय का साक्ष्य के तौर पर बयान आज भी मौजूद है।व ग्राम सभा महमूदपुर में कराए गए विकास कार्यों की व पिपरी गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सत्येंद्र सिंह,उत्तम सिंह यादव समेत कई किसान मौजूद रहे।