लखनऊ पलिया नेशनल हाइवे 731 व बिलरायां पनवारी नेशनल हाइवे शहर के बीचों बीच से निकले हैं। लखनऊ पलिया नेशनल हाइवे शहर के डीएम चौराहा स्वर्ण जयंती चौराहा, नुमाइश चौराहा, सिनेमा चौराहा व लखनऊ चुंगी से होता हुआ निकला है। वहीं बिलराया-पनवारी मार्ग बिलग्राम चुंगी, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा व डीएम चौराहा से होता हुआ निकला है। नो इंट्री के कारण बड़े वाहनों को दिन में नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाता है। इसके चलते वाहनों को शहर की सीमाओं के बाहर रात होने का इंतजार करना होता है। इन राजमार्गों से गुजरने वाले वाहन जाम का कारण बनते हैं, ऐसे में दिन हो या रात प्रतिदिन लगने वाला जाम नगर वासियों के लिए परेशानी का कारण बना रहता है।