ग्रामीण किसानों के आवाहन पर हरदोई मोबाइल वाली की पड़ताल में कृषि रक्षक पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ने कीटनाशक खरपतवार नष्ट होने के बारे में किसानों से अपील करते हुए दवा छिड़काव करने की विस्तृत जानकारी दी। अभी कहा कि कृषि केंद्र पर दवाइयां उपलब्ध हैं क्षेत्रीय किसान भाई केंद्र पर आकर दवा को प्राप्त कर अपने खेतों में कीटनाशक खरपतवार की दवाइयां का समय अनुसार प्रयोग करें ताकि किसान भाइयों की फसल अत्यधिक पैदावार हो सके।