*कछौना, शेख मिस्टर मियाँ महाविद्यालय फकरुद्दीन में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को समाजसेवी डॉक्टर नृपेंद्र वर्मा ने स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान डॉ० नृपेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। शासन का सपना स्मार्टफोन से छात्रों को तकनीकी ज्ञान कराने व सुगम पढ़ाई कराने का है। इसी को लेकर छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है, आप में से ही कोई आईएएस, आईपीएस बन कर देश की सेवा करेगा। इसलिए आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के अलावा क्षेत्र का नाम रोशन करें। छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का इस्तेमाल पढ़ाई हेतु उपयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में बीए व बीएएसी के 84 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक मो० इरफ़ात, अमित सिंह, अरुण शुक्ला पत्रकार, ग्राम प्रधान खुर्शीद, पूर्व प्रधान अहिबारनलाल, बालकराम, नयाब सिंह, असलम, सत्यप्रकाश, मेहताफ, सुभाषचंद्र सहित विद्यार्थीगण मौजूद रहे।