सण्डीला- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक सूफी सन्त संवाद अभियान के अंतर्गत सूफ़ी समुदाय के लोगों को साधा और पार्टी की नीतियों को स्पष्ट किया।नगर के हरदोई रोड स्थित एन जे मैरिज लॉन में आयोजित सूफ़ी संवाद कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे।उन्होंने नगर की दरगाहों के सज्जादानशीनो व सूफ़ियों से संवाद किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अवध क्षेत्र प्रभारी मोहम्मद नईम ने की।   कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी का भजपा अ0मो0 ज़िला उपाध्यक्ष बाबा खांन,नगर अध्यक्ष रानू अन्सारी,महामंत्री सईद अहमद,फ़हीम ख़ान ने स्वागत किया।इसके बाद नगर के दादा मियां आस्ताना के सज्जादा नशीन सूफ़ी ख़्वाजा इस्हाक़ अली खां, दरगाह हज़रत साग़र मियां के सज्जादानशीन मुईज़ उद्दीन साग़री चिश्ती,सूफ़ी इक़बाल,सूफ़ी शफ़ी अहमद साबरी आदि को राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी द्वरा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जमाल सिद्दीक़ी ने कहा की दरगाहें व खानकाहें मोहब्बत अमन संदेश देती हैं। सूफ़ी विचार धारा हिंसा से सहमी दुनिया को एक रोशनी दिखा सकती है उन्होंने कहा इस्लाम शांति का धर्म है और सूफी पंथ इसकी आत्मा है। उन्होंने कहा कि सूफी पंथ ने हमें मानवता का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सूफ़ी सन्तो की विचारधारा का सम्मान करते है और प्रधानमंत्री की पहल पर भारत में सूफी सन्त संवाद अभियान चलाया जा रहा है ताकि देश में अमन रहे।अवध क्षेत्र प्रभारी मोहम्मद नईम  ने कहा कि हमें दरगाहों और ख़ानक़ाहों से शिक्षा हासिल करने की जरूरत है। हम सही तरह से सूफ़ी सन्तों की शिक्षा  पर अमल करके एक कामयाब जीवन गुज़ार सकते हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में सूफ़ी विचारधारा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।