सण्डीला-कोतवाली क्षेत्र में 10 हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक इख्तियार हुसैन ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि एक संदिग्ध ब्यक्ति जामू तिराहे पर है मौके पर जब पुलिस बल के साथ पहुँचे तो उस ब्यक्ति को पकड़ा गया तो पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद निवासी वाहिदपुरवा प्रतापनगर चौराहा थाना बेनीगंज बताया।उन्होंने बताया कि विनोद पर 10 हजार का इनाम व गैंगगेस्टर एक्ट में मुकदमा व थाना अतरौली व संडीला में  मामले दर्ज थे।पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।