पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण बहुत जरूरी: कोतवाल टड़ियावां हरदोई जनपद की थाना कोतवाली टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर में बुधवार को अपने मातहतों से पौधरोपण किया है। इस दौरान उन्होंने आम, नीम, पाकर, पीपल, गूलर आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए हैं। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन के लिए पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम कदम पर पौधे लगे होंगे। कहा पौध रोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। कहा कि हमें पेड़ पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सीजन देते रहते हैं। इस दौरान एसआई विजय कुमार शुक्ला, एसआई रामकिशोर पाठक, प्रेम सागर सिंह, नरेंद्र दुबे के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।