पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय पराक्रम के बैनर तले पीएम श्री केंद्र विद्यालय हरदोई में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया इसमें प्रथम पांच विजेता बच्चो को पुरस्कार प्रदान किया गया इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र और एग्जाम वारियर्स पुस्तक विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया| विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे चित्रकला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता एवं भावनाओं को व्यक्त करते है | प्राचार्य महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा दिनांक 29-01-2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, तथा परीक्षा से सम्बंधित देश के अनेक छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देंगे | इस कार्यक्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई, नवोदय विद्यालय हरदोई, लखनऊ पब्लिक स्कूल माधोगंज हरदोई, श्रीश चन्द्र पब्लिक स्कूल, राजेपुर हरदोई, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, हरदोई, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल हरदोई, श्री बेनी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज हरदोई, स्वामी राम कृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज, मलिहामऊ एवं एकेवीएम इंटर कॉलेज भदैचा के 100 छात्रों ने प्रतिभाग किया | इस कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल वर्मा एवं श्री आदेश कुमार द्वारा किया गया।