श्री रामलला मन्दिर निर्माण एवं भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में पूरे धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया गया है। 500 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद श्री रामलला के विराजमान होने की खुशी में नगर पालिका,नगर के व्यक्ति नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंदिरों एवं प्रबुद्धजन साफ-सफाई, रंग बिरंगी रोशनी, प्रसाद वितरण, भंडारों व सुंदरकांड पाठ का आयोजन एवं भजन कीर्तन, उत्सव के इस क्षण आदि कार्यक्रम को सेलिब्रेट करते रहे।