बेनीगंज। द्वार पर कूड़ा लगाने की उलाहना देने पर क्षेत्र के एकघरा में रह रहे एक गरीब परिवार को महंगा पड़ गया।तीन लोगो ने पिता पुत्री को पीट कर घायल कर दिए।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एकघरा निवासी रामरती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे ही परिवार से 12 जनवरी दोपहर 12 बजे परिवार के सहदेव,प्रकाश व रजनीश पुत्रगण फकीरे दरवाजे पर आकर कूड़ा लगाने लगे।जब मैंने मना किया।तो उपरोक्त लोगो ने खुन्नस मानकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।इस दौरान शोर शराबा सुनकर दौड़ी मेरी पुत्री आरती को भी पीटा है। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि तीन लोगो पर मारपीट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।