संडीला-  जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद बुधवार को  संडीला के बाजार में बंदी दिखाई दी । संडीला कस्बे में साप्ताहिक बंदी का असर दिखाई दिया सदर बाजार की अधिकतऱ दुकान बंद रही । डीएम ने साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू करने की बात कही गई थी । बीते काफी समय से नियमों की अनदेखी कर व्यापारी अपने प्रतिष्ठान लगातार खोल रहे थे हरदोई रोड, लखनऊ रोड, उन्नाव रोड सहित सदर बाजार मे सन्नाटा रहा हालांकि सुबह कुछ व्यापारियों ने दुकान खोली थी पर प्रशासन की छापेमारी के डर से दोपहर होते ही बंद कर दी संडीला नगर में मेडिकल स्टोर एवं मिठाई की दुकानें खुली रही इसके अलावा समस्त दुकानें बंद रही वैसे नागरिकों को आज परेशानी का सामना भी करना पड़ा जिन लोगो को जानकारी साप्ताहिक बंदी की नही थी वह अपना जरूरी सामान लेने के लिए बाजार गए थे परंतु दुकानें बंद होने से वह अपने घरों में बैरंग वापस लौट आए ।