संडीला- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवनगरा निवासी विरिन्द ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया की मंगलवार की शाम वह परिवार के साथ घर पर था तभी गांव का रहने वाला युवक आशीष घर पर आकर के आकारण गालियां देते हुएलाठी डंडो हुआ सरिया से मारपीट कर धमकी देकर भाग गया जिससे सभी को चोटे आयी है और गांव के गोधन, विमलेश व राधे गलियां देते हुए लाठी डंडा लेकर धमका रहे हैं कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है