शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत *राष्ट्रीय युवा दिवस* के अवसर पर आज "Yodhya Unite for Swachh Ayudhya" के अंतर्गत पालिका कर्मचारियों, सफाई मित्रों को अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी द्वारा शपथ दिलाई गई तथा लोगों को पॉलीथीन का उपयोग न करने व स्वच्छता के सभी कार्यों में सहयोग के लिए प्रेरित करने दृष्टिगत रैली का आयोजन किया गया।इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खुशहाली स्वछता परियोजना नगरीय के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में युवाओं एवम बुजुर्गों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए क्रिकेट मैच के माध्यम का प्रयोग करते हुए KSP SWACCHTA LEAGUE season 1 के प्रथम चरण में वार्ड स्तरीय दो टीमो के मध्य आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आदरणीय सुखसागर मिश्र ( मधुर ) जी , नगर पालिका परिषद EO विनोद कुमार सोलंकी तथा जिला परियोजना प्रबंधक,स्वच्छ भारत मिशन शहरी पुष्पेंद्र सिंह की गरिमामई उपस्तिथि में किया गया ।समस्त कार्यक्रम का उद्देश्य खुशहाली स्वच्छता परियोजना में वार्ड से निकलने वाले कूड़े को शत प्रतिशत अलग अलग करके निकालना तथा वार्ड की सफाई व्यवस्था तथा एकल उपयोगी प्लास्टिक के प्रतिबंधन हेतु लोगो में जागरूकता लाना रहा ।सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद हरदोई, डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन, फिनिश सोसाइटी टीम तथा वार्ड सभासद रोहित कश्यप के तत्वधान में किया गया ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।