हरिहरपुर पुलिस चौकी का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य हुआ शुरू। हरदोई जिले के थाना कोतवाली टड़ियावां क्षेत्र में प्रस्तावित हरिहरपुर में पुलिस चौकी का बुधवार को शिलान्यास किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के काफ़ी प्रयास से थाना क्षेत्र के कस्बा भड़ायल के बाद अब हरिहरपुर में नवीन पुलिस चौकी को नायब तहसीलदार पीयूष भार्गव के द्वारा भूमि पूजन के बाद चौकी के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया यहां चौकी स्थापित होने से लोगों की दौड़ भाग बचेगी वह बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस सहयोग यही मिल जाएगा आकस्मिक घटना पर पुलिस त्वरित पहुंचकर कार्यवाही करेंगी। वहीं थाना क्षेत्र में अब गोपामऊ, भडायल, हरिहरपुर समेत तीन चौकी हो जाएंगी। जिससे थाना क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नवीन चौकी के शिलान्यास के दौरान सरवन कुमार, राजेश शर्मा, रामौतार बाजपेयी, कपिल तिवारी, अंकित गुप्ता, अरविंद कुमार, विनोद पाल, आशीष सिंह, मोती कुशवाहा, प्रतीक सिंह, चोबरलाल, गौरव यादव, समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लोग पुलिस स्टॉप के लोग मौजूद रहे।