हरदोई:13 ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यों में गोलमाल *गांवों में विकास कार्यों में गड़बड़ी सामने आ रही है। वर्ष 2022-23 में मनरेगा मद से कराए गए कामों के चालू वित्तीय वर्ष में किए गए सोशल ऑडिट में विकास खंड सुरसा की 13 ग्राम पंचायतों में 66,386 रुपये का दुरुपयोग पाया गया है।* सोशल ऑडिट टीम ने दुरुपयोग राशि की वसूली की संस्तुति की है। चालू वित्तीय वर्ष में सोशल ऑडिट टीम की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए कार्यों का ऑडिट किया गया। टीम की ओर से विकास खंड सुरसा की 68 में से 60 ग्राम पंचायतों के सोशल ऑडिट की रिपोर्ट प्राप्त करा दी गई है। टीम ने दुरुपयोग हुई राशि की वसूली की संस्तुति मनरेगा वेबसाइट पर भी ऑनलाइन की है। टीम की ओर से नोडल अधिकारी को भी रिपोर्ट प्राप्त करा दी गई है। नोडल अधिकारी डीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि टीम की ओर से प्राप्त रिपोर्ट में धन के दुरुपयोग की पुष्टि वाली ग्राम पंचायतों के संबंधित दोषियों से वसूली कराने के लिए कार्यक्रम अधिकारी और मनरेगा सेल को आख्या भेज दी गई है। --------- इन ग्राम पंचायतों में मिला धन दुरुपयोग सोशल ऑडिट टीम की ओर से वसूली की संस्तुति किए जाने के साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास खंड सुरसा के तुंदवल में 7,881, ढोलिया में 7,049, हुसियापुर में 5,112, भिरिया में 4,950, दलेलपुर में 4,950, हथियायी में 4,950, लाल पालपुर में 4,950, नेवादा में 4,950, गंगापुर में 4,476, दहिगवां में 2,556, मेहुना महेशपुर में 2,556 और भेलावां में 12,006 रुपये का दुरुपयोग मिला है।