पहले वन विभाग ने खेल किया फिर लगाई आग पौधरोपण अभियान को दिखाया ठेंगा माधौगंज वर्ष 2023 के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सरकारी पौधरोपण कर पर्यावरण को वनों से आच्छादित करने का लक्ष्य विभाग को दिया गया था पर बिलग्राम रेन्ज के अधिकारियों ने पौधे रोपण में खेल कर डाला। मामले की खबर जब लोगों को हुई तो शिकायत कर जांच की गुहार गई। भनक वन विभाग को हुई तो बढ़नवा जंगल सहित अन्य स्थानों पर फेंके गए पौधे आग के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि जिन पौधों को जलाया गया है वह जुलाई 2023 के सरकारी बजट से खरीदे गए हैं। लोगों की माने तो हजारों पौधे खरीदने में लाखों का घोटाला हुआ और बिना रोपित कराए जंगल और झाड़ियों में छिपा दिए गए।किसान मजदूर बेरोजगार समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर खेल करने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। अब विभाग सबूत मिटाने में जुट गया है। मामले को लेकर डीएफओ हरदोई से बात करनी चाही पर उन्होने फोन उठाना मुनासिब नही समझा है।।