हरदोई मासूम बच्चों किया दंबगों ने घर से बेघर हरदोई :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये लक्ष्मीकांत ने अपने ही गांव के विपक्षी रज्जन, बब्बन सहित कुछ लोगो आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिन विपक्षियों ने घर में घूस कर महिला सहित बच्चों से मारपीट कर बाधकर डालने के साथ ही प्रार्थी की चननी को तोडते हुए मकान में आग लगी दी | जिसकी शिकायत जब पीडित ने थाने में की तो पीडित की शिकायत न सुनते हुए पीडित को ही थाने बैठाने का आरोप लगाया हैं| पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को पूरे मामले को लेकर शिकायत की|