बेनीगंज-कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा प्रतापनगर मार्ग पर अन्यत्रित कार रेलवे फाटक को तोड़ते हुए वृद्ध की साईकिल को टक्कर माऱ दी। जिससे वृद्ध युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के राहगीरो ने एम्बुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को भेजा जहा पर चिकत्सको ने वृद्ध युवक को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के महादेवपुरवा निवासी रामेश्वर पुत्र कल्लू उम्र 55 वर्ष अपने घर से दूध लेकर बेनीगंज जा रहा था।कि तभी कोथावा से प्रतापनगर की ओर जा रही चार पहिया वाहन रेलवे फाटक को तोड़कर वृद्ध को टक्कर मारते हुए भागने लगीं। ग्रामीणो ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ एम्बुलेंस के माध्यम से घायल वृद्ध को सीएचसी कोथावा को भिजवाया। जहाँ पर चिकत्सको ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा। मृतक के पुत्र सतीश ने बताया कि हमारे पिता जी पांच भाई बहनो मे से चौथे नंबर पर थे। हम लोग दो भाई व एक बहन है। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि वाहन को कब्जे मे लेकर पीड़ित की पुत्री की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।