शाहाबाद,हरदोई,-भारत विकसित संकल्प यात्रा की कड़ी में मंगलवार को ब्लाक की ग्राम पंचायत सिकन्दर पुर नारक्तरा में पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलाधियाँ गिनाईं। जन संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि देश के लगभग प्रत्येक किसान को पीएम किसान निधि योजना का लाभ व राशन प्राप्त हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी भूलेख अंकन,केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराये जा रहे।विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से,ब्लॉक प्रमुख तिरपुरेश मिश्रा,बीडीओ मनवीर सिंह सहित समस्त ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। जिसमें 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किए गए पांच लाभार्थी को कृषि विभाग के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।