प्रार्थी गिरिन्द्र पुत्र राजाराम निवासी ग्राम टिलियाँ घटवासा थाना अरवल जिला हरदोई का मूल निवासी है एवं प्रार्थी व विपक्षीगण एक ही गांव के निवासी है तथा प्रार्थी अत्यन्त गरीव मजदूरी पेशा व्यक्ति है दिनांक 25/12/2023 को समय लगभग शाम 6 बजे को प्रार्थी अपने घर पर ही मौजूद था तभी गांव के ही प्रमोद, विजय प्रकाश, मनोज, पुत्रगण विद्यासागर व प्रशान्त पुत्र मनोज, प्रिंस पुत्र प्रमोदं चुनावी रंजिश के कारण प्रार्थी के घर पर आकर प्रार्थी व उसके पुत्र विवेक को गाली गलौज करने लगे तव प्रार्थी के पुत्र के विरोध करने पर प्रमोद तथा सभी विपक्षीगण ने विवेक को पकड़कर लात, घूसों, थप्पड़ो एवं लाठी डण्डो से मारते पीटते हुये व धारदार हथियार (फर्सा) से हमला कर दिया तथा प्रार्थी का पुत्र गम्भीर रुप से घायल हो गया। प्रार्थी अपने पुत्र को पिटता हुआ देख अपने पुत्र को बचाने आगे आया तो उक्त विपक्षीगण ने प्रार्थी को भी काफी मारा पीटा प्रार्थी के शोर मचाने पर आस पास के तमाम लोग आ गये और विपक्षीगणो को ललकारा तंथा घटना देखी तव विपक्षीगण भविष्य में जान माल की धमकी देकर चले गये। उक्त घटना की जानकारी प्रार्थी ने पुलिस को दी तो पुलिस ने प्रार्थी व प्रार्थी के पुत्र का मेडिकल परीक्षण कराया परन्तु अव तक अन्य कोई कार्यवाही नहीं की गयी मजबूर होकर प्रार्थी श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कराया जाना न्यायहित में आवश्यक है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा की जावे।