बेनीगंज।थाना क्षेत्र के ऐमा गांव मे मकान बनवा रहे सूरज पुत्र सुरेश पर गांव के ही रामखेलावन व तेजपाल पुत्रगण बिंद्रा व मेरे गांव के ही रामचंद्र पुत्र बद्री व प्रमोद पुत्र पुतई एक दर्जन साथियों सहित घर पर आकर धावा बोलकर गाली गलौच करने लगे। मना करने पर विपक्षीयो ने घर मे घूसकर लाठी डंडो व लात घुसो से मारने पीटने लगे। बीच बराव कराने मे पहुचे मेरे ही परिवार के पुरुषो मे राजाराम, खुशीराम पुत्रगण रामपाल व सुरेश पुत्र घनश्याम,भन्नु पुत्र पुतई व महिलाओ मे श्यामवती पत्नी सुरेश गुड्डी पत्नी सुरेन्द्र को सभी लोगो ने मारा पीटा है। जिससे काफी चोटे आयी है।पीड़ित ने सूरज ने इसकी तहरीर कोतवाली मे दी है। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि ऐमा गांव मे हुए विवाद मे दोनों पक्षों मे मारपीट हुई है। दोनों पक्षों मे 8 लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।