प्रशिक्षण में दैवीय आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाएगा:- जिलाधिकारी दैवीय आपदा के मामले में तत्काल घटना स्थल पर जाकर जाँच की जाए:- एम0पी0 सिंह हरदोई :- आज रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरदोई व उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत एवं स्कूल/कॉलेज स्तरीय विभिन्न आपदाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिभागी अनिवार्य रूप से प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दैवीय आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। वर्तमान में कृषक दुर्घटना योजना में कोई भी मामला लंबित नही है। गरीब परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर शासनादेश के अनुरूप सरकार की योजनाओं से उस परिवार को आच्छादित करवाने का प्रयास किया जाए। दैवीय आपदा के मामले में तत्काल घटना स्थल पर जाकर जाँच की जाए। फसल के नुकसान के मामले में नुकसान का आंकलन सही से किया जाए। पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने का प्रयास किया जाए। शासनादेशों का भलीभांति अध्ययन किया जाए। प्रत्येक कार्यशाला से कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। सीखने की कोई उम्र नही होती। अपने ज्ञान को कार्य व व्यवहार में उतारने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने फीता काटकर दैवीय आपदा पर आधारित प्रदर्शित प्रदर्शनी का उदघाटन किया। उन्होंने कुछ प्रतिभागियों को अपने हाथों से प्रशिक्षण किट प्रदान की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। --------------------------