नायब तहसीलदार सण्डीला ने बताया है कि तहसील सण्डीला के ग्राम लोन्हारा के तालाब में अवैध रूप से बोई गयी सिंघाड़ा फसल की नीलामी 22 दिसम्बर तथा नायब तहसीलदार कछौना ने बताया है कि ब्लाक कछौना के ग्राम टिकारी के तालाब में अवैध रूप से बोई गयी सिंघाड़ा फसल की नीलामी 22 दिसम्बर 2023 को अपरान्ह 02 बजे तहसील सण्डीला सभागार में की जायेगी।