संडीला- कस्बे के प्रभात फेरी मंदिर प्रांगण मे राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ प्रवचन के कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक योगेश पटेल ने कहाकि गायत्री को भारतीय संस्कृति की जननी कहा गया है । वेदों से लेकर धर्मशास्त्रों तक समस्त दिव्य ज्ञान गायत्री के बीजाक्षरों का ही विस्तार है । माँ गायत्री का आँचल पकड़ने वाला साधक कभी निराश नहीं हुआ । इस मंत्र के चौबीस अक्षर चौबीस शक्तियों-सिद्धियों के प्रतीक हैं । गायत्री उपासना करने वाले की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं, ऐसा ऋषिगणों का अभिमत है । गायत्री वेदमाता हैं एवं मानव मात्र का पाप नाश करने की शक्ति उनमें है । इससे अधिक पवित्र करने वाला और कोई मंत्र स्वर्ग और पृथ्वी पर नहीं है । भौतिक लालसाओं से पीड़ित व्यक्ति के लिए भी और आत्मकल्याण की इच्छा रखने वाले मुमुक्षु के लिए भी एकमात्र आश्रय गायत्री ही है । गायत्री से आयु, प्राण, प्रजा, पशु,कीर्ति, धन एवं ब्रह्मवर्चस के सात प्रतिफल अथर्ववेद में बताए गए हैं, जो विधिपूर्वक उपासना करने वाले हर साधक को निश्चित ही प्राप्त होते।शनिवार की सुबह हवन पूजन आरती का कार्यक्रम हुआ।दोपहर में शांतिकुंज परिजन विष्णु कुमार  शर्मा जी के संरक्षण में युवा गोष्ठी कराई जिसमें श्री शर्मा जी द्वारा  प्रज्ञा मंडल विस्तार वा नशा उन्मूलन पर हम सभी का मार्ग दर्शन किया गया नशा उन्मूलन से प्रेरित हो हमारे नव युवा  अभिनय गुप्ता  द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत गुटखा सेवा आज से त्याग दिया है अभिनय गुप्ता के इस संकल्प की हम सभी सराहना करते है। इस मौके पर अनिल गुप्ता,संकल्प गुप्ता, पीयूष गुप्ता, विनय कुमार, श्री राम यादव सहित अन्य गायत्री परिवार के परिजन मौजूद रहे।