बेनीगंज/हरदोई- रेलवे विभाग द्वारा जल्द में महादेव पूरवा से रेलवे चुंगी तक रेलवे लाइन के किनारे बनाए गए सड़क मार्ग पर पूर्व में हुई बारिश के कटाव से सड़क मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी खबर क्षेत्रीय मीडिया ने तथ्यात्मक से प्रकाशित की थी। संबंधित जिम्मेदारों द्वारा जिसपर संज्ञान लेकर दोबारा रोड के किनारे मिट्टी डालवा कर सड़क मार्ग को ठीक कराया जा रहा हैं। मार्ग पर जल निकासी के लिए बन रही नवनिर्माण पुलिया में अमानक तरीके से पीला ईंट सामग्री लगाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसपर कुछ क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी जताई। निर्माण कार्यभार की देख रेख कर रहे जितेंद्र कुमार ने बताया है पुलिया का शुरुआत से काम मजबूती से कराया गया है लेकिन एक ट्राली पीला ईंट धोखे से आ गई है। इसके पहले भी जो पुलिया निर्माण का कार्य करवाया था वह भी काफी मजबूती से साथ हुआ था।