गोरखपुर। टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण और मानसिक संबल देने के लिए लोग स्वतः स्फूर्त चेतना से भी आगे आने लगे हैं । जिले में ऐसे 1024 निक्षय मित्र 3050 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें सहयोग कर रहे हैं । इसी कड़ी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज टीबी यूनिट के सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) अमित कुमार मिश्र ने एक बुजुर्ग टीबी मरीज को गोद लेकर अपने मां की पुण्यतिथि मनाई । अमित इससे पहले भी दो टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं और उन्हें प्रति माह पोषण पोटली देते हैं। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग नये मरीजों को खोजने के लिए चिकित्सकों को अलग अलग समूह में दक्ष भी कर रहा है। एसटीएस अमित ने बताया कि उनकी मां विजेश्वरी देवी 75 वर्ष की उम्र में दिवंगत हुई थीं। सोमवार को मां की तीसरी पुण्यतिथि थी । एक 72 वर्षीय टीबी मरीज उनके टीयू से ही इलाज करवा रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। मरीज का परिवार उनके इलाज में बीआरडी मेडिकल कॉलेज आने से पहले ही लाखों रुपये कर्ज लेकर खर्च कर चुका है । अब वह मरीज को सरकार की तरफ उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाएं दिलवा रहे हैं । मां की पुण्यतिथि पर उन्होंने बुजुर्ग मरीज को गोद लेने का निर्णय लिया और तय किया कि उन्हें हर माह पोषक सामग्री देंगे और उनका हालचाल भी लेते रहेंगे । चरगांवा ब्लॉक के 72 वर्षीय टीबी मरीज आनंद (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उन्हें पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप की दिक्कत थी। इसी बीच दिसम्बर में खांसी और बुखार भी परेशान करने लगा । तबीयत इतनी बिगड़ गयी कि निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा जहां परिजनों ने कर्ज लेकर उनका इलाज करवाया। जब परिजन निजी अस्पताल में इलाज करवाने में असमर्थ हो गये तो डॉक्टर की सलाह पर मेडिकल कॉलेज गये जहां जांच में टीबी की पुष्टि हुई । वहां से हर माह उन्हें दवा मिलती है। करीब डेढ़ माह के इलाज के बाद खांसी और बुखार की दिक्कत उन्हें नहीं हो रही है। हर माह दवा मिल जाती है और पोषण के लिए एक हजार रुपये भी खाते में आ चुके हैं । एसटीएस अमित मिश्र ने उन्हें फल, मूंगफली, सोयाबिन, दाल आदि की पोटली देकर आश्वस्त किया है कि वह इलाज के साथ साथ अच्छे खानपान में भी हरसंभव उनकी मदद करेंगे। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है और वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। पोषण के लिए मिले पैसे और अमित के सहयोग से वह निरंतर पौष्टिक खाना जैसे दूध, अंडा, मीट, दाल, फल आदि का सेवन कर सकेंगे।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित की जाएगी संगोष्ठी। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।

गोरखपुर। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष गोरखपुर केदारनाथ गौतम की अध्यक्षता में भारत रत्न से सम्मानित जननायक के नाम से मशहूर रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिए जाने की खुशी में पार्टी ने बड़े ही धूमधाम से मनाया हर्ष उल्लास संकल्प दिवस। नगर निगम के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी चौरी चौरा विधानसभा रमेश मौर्य कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ने कहा कि हम सभी को कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों से सीख लेने की जरूरत है। जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता अमित शिवाजी ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कर्पूरी ठाकुर हमेशा पिछड़े वर्ग के रहनुमा के तौर पर लड़ाई लड़ते रहे सन 1978 तक कर्पूरी जी और बाबू जगदेव कुशवाहा जी की जोड़ी बिहार में मशहूर रही इन्होंने गरीब दलित पिछड़े महिला किसान नौजवानों के लिए बहुत काम किया। भारत सरकार ने देर आए दुरुस्त आए मरणोपरांत उनको जो भारत रत्न की उपाधि दी इसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं परंतु यह खुशी देने में इतने साल लग गए यह दुख की बात है उनके जीवन पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष सुदर्शन मौर्य प्रकाश डाला कार्यकर्ताओं पूर्व महापौर प्रत्याशी अशोक मूल निवासी ने इस मुबारक मौके पर गरीब लोगों को कंबल वितरण एवं लड्डू वितरण कर खुशियां मनाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुदर्शन मौर्य, महानगर अध्यक्ष केदारनाथ गौतम, राजेश कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष अमी चंद कुशवाहा, सरवन नागवंशी, मधुसूदन गौड़, जितेंद्र कुमार भारती, बाबा बालक नाथ, गोपी, जयराम मौर्य, गेंदा देवी, साहिब खातून कुमार यतेंद्र, राजकुमार साहनी उपस्थित रहे।

गोरखपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 19 फरवरी को मनाएंगे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।

कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर। जिला अपराध निरोधक कमेटी गोरखपुर के तत्वावधान में गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में जिला कारागार गोरखपुर के के मुख्य द्वार पर लगी गांधी जी की प्रतिमा पर जेल सुपरिंटेंडेंट जे पी पांडे, जेलर नरेश कुमार अपराध निरोधक कमेटी से अचिन्त्य लहरी, कनक हरि अग्रवाल द्वारा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन कर किया गया तदुपरांत जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में 10 वर्षों से चल रहे किड्स प्लांट प्ले वे स्कूल के बच्चों में फल मिष्ठान का वितरण के साथ-साथ एक नई आशा द्वारा भेजी गई राम नाम की कॉपी महिला बंधिया में वितरण की गई. कार्यक्रम में जेल सुप्रीटेंडेंट ने गांधी जी के आदर्शों का पालन करने पर ज़ोर दिया। ज़िला अपराध कमेटी के कनक हरि अग्रवाल ने गांधी जी के “ अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं “ जो संस्था का मूल उद्देश है के अनुपालन करते हुए इस संकल्प को दोहराया। सभी को धन्यवाद और साधुवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कारागार से जेल सुपरिंटेंडेंट जे पी पांडे जेलर, नरेश कुमार, अपराध निरोधक कमेटी से कनक हरि अग्रवाल, अचिंत्य लहरी, मनीष कुमार पांडे, डॉ राजेश शुक्ला की उपस्थिति रही

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय एवं सभी पदाधिकारियो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर बोलते हुए महामंत्री विनोद राय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन अनुकरणीय है एवं हम सभी को उससे प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर सभी ब्रांच के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री एस सी अवस्थी,के एम मिश्रा, दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी ,ईश्वर चंद्र विद्यासागर,बृजपाल सिंह,सतीश श्रीवास्तव ,राजीव सिंह,ए बी पांडे,देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक,राजेश सिंह, सत्य प्रकाश विकास सुनील शर्मा राजेश जायसवाल अशोक बरसाती उस्मान अली निशांत यादव,अजय त्रिपाठी ,दीपक प्रजापति,मुकेश,केके मधेशिया, धीरज यादव,समाजसेवी अजीत सिंह इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गोरखपुर: महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक की 50 में पुण्यतिथि पर याद किए गए।

Transcript Unavailable.

गोरखपुर। सामाजिक न्याय के प्रणेता, गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों और दलितों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती (शताब्दी वर्ष) सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए कर्पूरी ठाकुर ने जो प्रयास किए, उससे करोड़ों लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया। उनका संबंध नाई समाज, यानी समाज के एक अति पिछड़े वर्ग से था। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने अपने संघर्षशील जीवन में कई उपलब्धियों को हासिल किया और जीवनभर समाज के उत्थान के लिए काम करते रहे।जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का पूरा जीवन सादगी और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा था। वे अपनी अंतिम सांस तक सरल जीवनशैली और विनम्र स्वभाव के चलते आम लोगों के साथ बहुत गहराई से जुड़े रहे। सामाजिक समता के प्रबल योद्धा, मानवता के प्रतीक, गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों व दलितों के मसीहा, समाजवाद के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम राम नाथ यादव अवधेश यादव प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी मिर्जा कदीर बेग संजय पहलवान रामजतन यादव अखिलेश यादव ओम प्रकाश यादव संजय यादव धनंजय सिंह सैथवार रामनिरंजन यादव मनीष यादव सुरेंद्र मौर्य दयानंद विद्रोही सुनील यादव अशोक चौधरी सचिदानंद यादव मनोज निषाद गणेश प्रजापति अर्जुन यादव उपेंद्र यादव महेंद्र निषाद राम उग्र यादव संतोष यादव श्रीकांत यादव महेंद्र यादव खालीक अली रवि यादव बृजेश दुबे विक्की यादव सर्वेश यादव अभिमन्यु यादव प्रदीप कुमार विद्यासागर अनूप यादव गुलाब यादव कतवारू गुप्ता शकील शाही अशोक पांडे योगेंद्र निषाद मुकेश निषाद मनीष आशीष योगेंद्र मोहम्मद शमीम जाहिद हुसैन विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।