Transcript Unavailable.

गोरखपुर। जिले में 21 दिसम्बर से चार जनवरी तक चले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत 59 नये कुष्ठ मरीज खोजे गये हैं । इन मरीजों में दो बच्चे भी शामिल हैं । इन सभी का इलाज शुरू करने के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग का जोर लोगों को इस बीमारी के लक्षणों, बचाव के उपाय और इलाज के बारे में जागरूक करने पर है । इसी उद्देश्य से गोरखनाथ मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाले खिचड़ी मेले में जनजागरूकता का स्टॉल भी लगाया गया है। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि मेले में चल रहे अभियान के साथ साथ पूरे जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में अभियान के संबंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों का संवेदीकरण किया जा रहा है । स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के जरिये विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जाएगा कि जिस प्रकार देश को पोलियो और चेचक जैसी बीमारियों से मुक्ति मिली है, उसी प्रकार कुष्ठ से भी मुक्त करना है । कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है । अगर किसी व्यक्ति के त्वचा पर हल्के रंग के दाग धब्बे हैं जो कि सुन्न हैं तो यह कुष्ठ भी हो सकता है । ऐसे लोगों को तत्काल आशा और एएनएम की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करना चाहिए । उपचार में देरी होने पर कुष्ठ दिव्यांगता का रूप ले सकता है । इस अभियान का थीम होगा-भेदभाव का अन्त करें, सम्मान को गले लगाएं। डॉ यादव ने बताया कि कुष्ठ न तो अनुवांशिक रोग है और न ही पिछले जन्म के पाप के कारण होने वाली बीमारी है । यह बैक्टेरिया के कारण होने वाला दीर्घकालिक संक्रामक रोग है । जो कुष्ठ रोगी उपचार नहीं लेते हैं उन्हीं के द्वारा छींकने या खांसने से इसका प्रसार हो सकता है । अगर कोई कुष्ठ रोगी मल्टी ड्रग थेरिपी (एमडीटी) की एक खुराक भी ले लेता है तो उससे दूसरे व्यक्ति तक संक्रमण का खतरा नहीं होता है । संक्रमण के बाद कुष्ठ रोग के लक्षण दिखने में पांच से सात साल तक का समय लग सकता है । कुष्ठ से प्रभावित उपचाराधीन व्यक्ति के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है। समय से बीमारी की पहचान कर सम्पूर्ण इलाज छह माह (पीबी कुष्ठ रोग) से एक वर्ष (एमबी कुष्ठ रोग) के समयावधि में संभव है । कुष्ठ रोग के कारण होने वाली विकृतियों की भी समय से पहचान कर ऑपरेशन और अन्य सहायक उपकरणों से ठीक किया जा सकता है । *277 रोगी उपचाराधीन* जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि जिले में 218 कुष्ठ रोगी पहले से उपचाराधीन थे। अभियान के दौरान खोजे गये 59 कुष्ठ रोगियों को मिला कर इस समय 277 कुष्ठ रोगी इस समय उपचाराधीन हैं। विकृति वाले कुष्ठ रोगियों को डॉ आसिफ की मदद से फिजियोथेरेपी का भी अभ्यास कराया जाता है । नये कुष्ठ रोगियों के आसपास के दस घरों में बचाव की दवा खिलाई जाएगी । जो नये बाल कुष्ठ रोगी मिले हैं उनके पूरे गांव में कांटैक्ट ट्रेसिंग होगी और आसपास के दस घरों में बचाव की दवा खिलाई जाएगी । *गतिविधियों के बारे में मिली जानकारी* भटहट ब्लॉक के नान मेडिकल सुपरवाइजर रतनलाल ने बताया कि मासिक बैठक के दौरान स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है । खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम सभा प्रमुख की मदद से कुष्ठ रोग संबंधी जागरूकता का संदेश पढ़ा जाएगा । ग्राम सभा प्रमुख के संदेश के जरिये कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति भेदभाव न करने की अपील की गयी । कुष्ठ से प्रभावित और उपचारित वरिष्ठतम व्यक्ति को ग्रामसभा द्वारा सम्मानित करवाया जाएगा । लोगों के बीच प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित कर उन्हें जागरूक किया जाएगा ।

Transcript Unavailable.

बीआरसी कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे दर्जनों शिक्षक खजनी गोरखपुर।। प्रदेश शासन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समेकित शिक्षा के लिए बीआरसी कार्यालय में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था की गई है। सरकारी निर्देशानुसार प्रदेश के बच्चों को अब घर पर ही शिक्षण कार्य दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षक बच्चों के घर जाएंगे और उनको शिक्षण और प्रशिक्षण देंगे। शिक्षण कार्य की ये व्यव्स्था विशेष रूप ये दिव्यांग बच्चों के लिए की गई है। जो कि केंद्र सरकार की योजना समेकित शिक्षा के तहत होगी। खजनी ब्लॉक क्षेत्र के सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 39 शिक्षकों का 2 वर्ग बनाए गए हैं। आज पहले ही दिन प्रशिक्षण शिविर में सिर्फ 13 महिला और पुरुष शिक्षक ही उपस्थित मिले। जिन्हें एआरपी राजेश यादव और स्पेशल एजूकेटर रजनीश तिवारी और रूबी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शेष 26 शिक्षक अनुपस्थित रहे। बता दें कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को अच्छे संतुलित आहार के लंच पैकेट भी दिए जाते हैं। समेकित शिक्षा के अंतर्गत खजनी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के शिक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय के नोडल शिक्षक को पांच दिवसीय प्रशिक्षण देने के क्रम में आज दिनांक 19-1-2024 से बीआरसी खजनी में प्रथम बैच में कुल 39 नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जो आगामी 27-1-2024 को समाप्त होगा। इसी प्रकार विकास खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों के एक-एक नोडल शिक्षक का प्रशिक्षण आगामी दिवसों में कराना है। सबेरे 10 बजे से सायं 5 तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय द्वारा किया जाना था। जिसमें उन्हें समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के,विद्यालय में नामांकन और उनके शिक्षा हेतु इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण को गंभीरता से आत्मसात करने का अनुरोध करना था।

लायंस क्लब गोरखपुर यूनिवर्स के द्वारा रक्त शिविर का आयोजन स्व० पन्नालाल जायसवाल के स्मृति में उनके निवास स्थान हजारीपुर गोरखपुर पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ० मंगलेश कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सूर्य प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। डॉ० मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति महान दाता की श्रेणी में आता है। एक रक्त से चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है और वह स्वयं पहले से ज्यादा स्वस्थ अनुभव करेगा। रक्तदाता को प्रमाण पत्र लायन सूर्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया। उपयुक्त सभी कार्यक्रम बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज की अनुभवी डॉक्टरों व उनके कुशल टीम के द्वारा कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब गोरखपुर यूनिवर्स के अध्यक्ष लायन आनंद प्रकाश सिंह, सचिव जितेंद्र देव उपाध्याय, कोषाध्यक्ष- नीरज सिंह, रीजन चेयर पर्सन रवि प्रकाश मिश्रा, लायन सदस्य- सुरेंद्र जायसवाल, राकेश जायसवाल, संतोष गर्ग, गौतम चैटर्जी, के० के० सिंह, रवि सौरव सिंह, सीती सिंह, श्याम सुंदर तिबडेवाल, विकास श्रीवास्तव, नमिता जायसवाल, किरण जायसवाल, सुनीता गर्ग, संगीता जुमनानी, शिखा पाण्डेय, मधुवाला सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्ष आनंद सिंह ने रक्तदान में युवाओं को आगे बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने को प्रेरित किया तथा सचिव जितेंद्र देव उपाध्याय ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया।

खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक क्षेत्र के बेलुडीहां गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडेय के जन्म दिवस पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे लोगों की सीनियरिटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट गोरखपुर के डाॅक्टरों के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच और इलाज किया गया तथा प्रतिरोधक दवाएं दी गईं। हेल्थ कैंप में डॉक्टर आलोक त्रिपाठी,डॉक्टर सौरव मिश्रा डॉक्टर अंजलि जैन,डॉक्टर इला तिवारी,डॉक्टर प्रतीक कुमार, डॉक्टर लिपिका श्रीवास्तव के द्वारा इलाज के लिए पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के आयोजक अखिलेश पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताया। स्वास्थ्य कैंप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के हरिकेश राम त्रिपाठी, जगदंबा शुक्ला शिक्षक नेता राजेश पाण्डेय,जगरनाथ चौबे, प्रियव्रत पांडेय, संजय मोहन पांडेय सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दक्षिणी बेतियाहाता में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज, निशुल्क कराए जांच

शिविर में 785 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सांसद ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नेत्र जांच का किया उद्घाटन

Transcript Unavailable.