गोरखनाथ आई के लिए आरएफपी पर आवेदन अब 19 तक
विंडो प्रशिक्षण का कलर बेल्ट प्रमोशन का आयोजन
17 तक जमा करें परीक्षा व पंजीकरण शुल्क
दिनेश त्रिपाठी अध्यक्ष और विश्व देव उपाध्यक्ष बने
वीर सिंह सूफी बने माटी के लाल के विजेता
गोरखपुर विकास क्षेत्र की सूची जारी देना होगा पूरा स्टांप शुल्क
हक नहीं छीनेगा नागरिकता दिलाएगा सीएए परविंदर सिंह
सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय एपिलेप्सी दिवस के अवसर पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एपिलेप्सी के कारण और निवारण पर सीआरसी गोरखपुर के विशेषज्ञ राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग एवं विजय गुप्ता, प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा ने एपिलेप्सी के बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को एपिलेप्सी का दौरा आए तो उसे खुली हवा में रखना चाहिए ताकि उसके ऑक्सीजन का स्तर कम न होने पाए एवं जब तक उस व्यक्ति को होश न आए तब तक उसके आसपास भीड़ नहीं लगानी चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि जागरूकता के माध्यम से हम एपिलेप्सी के दौरे में कमी ला सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा नागेन्द्र पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से कृष्ण कुमार त्रिपाठी निवासी गोरखपुर को समाजवादी पार्टी उ0प्र0 की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है। कृष्ण कुमार त्रिपाठी के प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी लोकसभा सदर प्रत्याशी काजल निषाद जिला महासचिव रामनाथ यादव सहित पार्टी नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां दीं हैं
गोरखपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 09.03.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में आज समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय द्वारा जारी नोटिस/सम्मन का शत-प्रतिशत तामिला समस्त थानाध्यक्षों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार आडियों के माध्यम थानो व चौराहों पर कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। यह जानकारी रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गई।
