गोरखपुर: गोरख नगरी की सड़के स्मार्ट सोलर लाइट से होगी जगमग। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा सुने और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद।
रेलवे के दूसरे सर्वे में आबादी के बीच से गुजर रही है रेलवे लाईन गोला तहसील के मऊ बुजुर्ग गांव का मामला। गोरखपुर। सहजनवां-दोहरीघाट रेल मार्ग दूसरे सर्वे में आबादी के बीच से होकर गुजर रही है। इससे अकेले गोला तहसील के मऊ बुजुर्ग गांव के दर्जनों लोग बेघर होने की सूचना पाकर सदमे में हैं । शुक्रवार को समस्त ग्रामवासियों के हस्ताक्षर मऊ बुजुर्ग निवासी पूर्व प्रधान प्रसिद्ध नारायण दुबे ने अपने प्रार्थना पत्र महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में लिखा है कि पिछला सर्वे आबादी के बाहर से लाईन बिछाने का हुआ था। लेकिन नए सर्वे में उसके जद में आ रहे मकान तथा ग्राम देवी देवताओं डीहबाबा कालीजी पूज्यनीय कुआं तथा मृत्यु पश्चात घंट बाधने वाला पीपल के पेड़ का नई सर्वे रेलवे लाईन के निकलने से सभी के अस्तित्व पर खतरा बन गया है। जिससे सभी ग्रामवासियों ने बैठक करने के बाद महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को पत्र लिखकर रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट किया है,और पूरानी सर्वे के आधार पर अधिग्रहण का निवेदन करते हुए उनसे कहा है कि अगर पूराने सर्वे के आधार पर भूमि अधिग्रहण किया जाता है। तो हम सभी के मकान तथा ग्राम देवी देवताओं के स्थान बच जाते। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आयुक्त मंडल गोरखपुर सक्षम प्राधिकारी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी गोरखपुर जिला अधिकारी गोरखपुर उपजिलाधिकारी गोला सभी को समस्त ग्रामवासियों ने रजिस्ट्री के द्वारा पत्रक भेजा। अनूप कुमार दुबे, त्रियुगी नाथ दुबे,राम गुलाम दुबे, आशुतोष दुबे,आजाद दुबे, मन्नूलाल,ओमकार दुबे,धर्मेश दुबे गिरजा पासी,संगम गौड़,दिनेश शर्मा,रामानंद पासवान,इन्द्रजीत प्रजापति,प्रेम नारायण दुबे, उषा देवी,चम्पा देवी,गंगा,रामाश्रय, पानमती पासवान आदि के मकान को खाली करने की नोटिस तहसील प्रशासन के द्वारा दे दी गई है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रावास में बाहरी मिले तो खैर नहीं चलेगा सघन अभियान
दरभंगा की धरती में उपजे मछली , मखाना और पान का स्वाद तो देश - दुनिया के करोड़ों खाने वाले लोगों के दिलों पर राज करता है. जब हम यहाँ के सड़को पर घूम रहे थे तो लगभग सभी के मुँह में पान दबाएं देखा। तो भैया , हमें भी पान खाने की इच्छा हुई और हम जा पहुंचे एक पान की दूकान पर और ये जानना चाहा कि दरभंगा के लोगो के जीवन में पान कितना ज़रूरी है ? आप भी अगर जानना चाहते है तो सुने ये कार्यक्रम ....
सीएम योगी ने कहा 17 लाख बेटियों को 15000 की किस्त दी जा चुकी है अब ए राशि 25000 होगी
कम उम्र में नहीं होना है गंजा तो खाएं अलसी के बीज जो हेयर फॉल की परेशानी से बचाता है
सरस्वती पूजा और मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। वसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुए विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम। खजनी गोरखपुर।। वसंत पंचमी पर्व पर विद्या की अधिष्ठात्री मां देवी सरस्वती के प्राकट्य के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर खजनी में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं की माताओं से सुझाव लिए गए तथा विद्यालय परिवार को उनके विचारों का पाथेय मिला। इस दौरान विद्यालय के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिसे सभी उपस्थित जनों ने सराहा। मुख्य अतिथि डाॅक्टर दुर्गा सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गौरव सिंह, हरिकेश राम त्रिपाठी ने वंदनिया मातृ शक्ति के प्रति आभार जताते हुए आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया। अध्यक्षता कर रहे बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है जिसमें मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजराज मिश्रा, आचार्य सूर्यदेव तिवारी, अशोक तिवारी, रंजना शर्मा,मोनी, गोरख तिवारी समेत सभी शिक्षक अभिभावक माताएं और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गोलघर में जल्द बनेगी चटोरी गली शासन से मिली मंजूरी
गोरखपुर से होकर चलाई जाएंगी 20 होली स्पेशल ट्रेन।
सुबह बूंदाबांदी और दिनभर छाए रहे बादल, आज भी बारिश के आसार।
