गोरखपुर। खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हॉकी के समन्वय से हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में दिनांक 17 से 21 फरवरी 2024 तक प्रदेशीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों, छात्रावासों एवं स्पोर्ट्स कालेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला झाँसी छात्रावास बनाम स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें झाँसी छात्रावास नें स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ को 04-0 गोल के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी। झाँसी छात्रावास की तरफ से सजन यादव नें 29वें, 53वें मिनट में, अजय नें 01वें मिनट में तथा करन धनुक 40वें मिनट में गोल किया।

Transcript Unavailable.

गोरखपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा जी के निर्देशन पर बढ़ती महंगाई को लेकर जिलाध्यक्ष सोनिया शुक्ला एवं महानगर अध्यक्ष सबीहा सब्जपोश के नेतृत्व में गोरखपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की गयी। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सहला अहरारी जी प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहला अहरारी ने कहा कि मोदी सरकार की विफल नीतियों के कारण भारतीय घरों पर बढ़ती महंगाई का साया है। मोदी सरकार ने लगातार विफल नीतियों के कारण महंगाई कीमतें तूफान में जूझ रही हैं गृहिणी से लगाय आम जनजीवन महंगाई का दंश झेल रहा है। महंगाई कई गुनी हो गई है प्याज 40 रूपये से 70 रूपये तक यहां तक आलू 15 रूपये किलो से बढ़कर 25 रूपये किलो तक हो गई है खाद्य पदार्थ के दामों में भारी इजाफा हो रहा है वहीं सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है दालें 100 से 145 रूपये किलो हो गई हैं। महंगाई के कारण जीनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। महंगाई का देश झेल रहे आम जनमानस की पीड़ा कोई समझ नहीं रहा है राहुल गांधी जी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के माध्यम से आम जनता हाल चाल ले रहे हैं गलत नीतियों के खिलाफ हमारे नेता अपनी आवाज बुलन्द कर रहे हैं। महिला जिलाध्यक्ष सोनिया शुक्ला एवं महिला महानगर अध्यक्ष सबीहा सब्जपोश ने कहा कि महंगाई के कारण महिलायें घर चलाने में असमर्थ हो रही हैं चारो तरफ महंगाई की मार है घरेलू गैस, पेट्रोल, खाद्य-पदार्थ, साग-सब्जियों के दाम कई गुना बढ़ गये हैं जिससे देश की आधी आबादी महंगाई का दंश झेल रही है वहीं महंगाई से बेपरवाह होते हुए देश के प्रधानमंत्री बड़े-बड़े उद्योगपतियों के 10-10 लाख करोड़ रूपये साल में लोन माफ कर रहे हैं इस बार जनता जनता बढ़ती महंगाई को लेकर सत्ता से बेदखल करेगी। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहला अहरारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रेमलता चतुर्वेदी, कात्यायनी चन्दा मिश्रा, जिलाध्यक्ष सोनिया शुक्ला, महानगर अध्यक्ष सबीहा सब्जपोश, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, दिलीप निषाद मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले के क्षेत्राधिकारियों के सर्किल बदले गए गोरखपुर।। उत्तर प्रदेश शासन तथा पुलिस मुख्यालय लखनऊ के द्वारा गोरखपुर जिले में जनहित और कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित रखने के लिए नए क्षेत्राधिकारी सर्किल गीडा का सृजन किया गया है। नवीनतम शासनादेश के अनुसार अब गीडा सर्किल में गीडा सहजनवां और हरपुर बुदहट थाने को शामिल किया गया है। पहले हरपुर बुदहट थाना खजनी सर्किल के अंतर्गत आता था। इसी प्रकार कैम्पियरगंज सर्किल में आने वाले सहजनवां थाने को अब गीडा सर्किल में शामिल कर लिया गया है। वहीं गोला सर्किल का बेलघाट थाना अब पुनः खजनी सर्किल में शामिल हो गया है। शासनादेश के अनुपालन में अब गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक क्षेत्र और क्षेत्राधिकारियों के सर्किल और उनके अंतर्गत आने वाले थानों को इस प्रकार आवंटित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर के आधीन तीन क्षेत्राधिकारियों के सर्किल शामिल किए गए हैं। जिसमें कि कोतवाली थाना परिसर में स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय और उसमें शामिल चार थाने कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर और महिला थाना है। क्षेत्राधिकारी कैंट का कार्यालय पुलिस लाइन परिसर में आने वाले चार थाने कैंट,खोराबार, रामगढ़ताल और एम्स होंगे। इसी प्रकार पुलिस लाइन परिसर में ही स्थित क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के सर्किल में तीन थाने गोरखनाथ, शाहपुर और गुलरिहा होंगे। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के आधीन तीन सर्किल क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज,चौरीचौरा और गीडा होंगे जिनमें क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज का कार्यालय थाना पीपीगंज जंगल कौड़िया ब्लॉक में तीन थाने पीपीगंज,कैम्पियरगंज और चिलुआताल शामिल हैं। क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा का कार्यकाल चौरीचौरा तहसील परिसर में तीन थाने चौरीचौरा, झंगहां और पिपराइच शामिल हैं।उसी प्रकार क्षेत्राधिकारी गीडा का कार्यालय सहजनवां तहसील परिसर में तीन थाने गीडा, सहजनवां और हरपुर बुदहट शामिल हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के आधीन भी बांसगांव, गोला और खजनी तीन क्षेत्राधिकारियों के सर्किल होंगे, जिनमें क्षेत्राधिकारी बांसगांव का कार्यालय बांसगांव थाना परिसर में तीन थाने बांसगांव, बेलीपार और गगहां शामिल होंगे। क्षेत्राधिकारी गोला का कार्यालय गोला तहसील परिसर में शामिल थाने गोला, उरूवां बाजार और बड़हलगंज शामिल होंगे तथा क्षेत्राधिकारी खजनी का कार्यालय खजनी थाना परिसर में शामिल थाने खजनी, सिकरीगंज और बेलघाट होंगे। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्राप्त शासनादेश के बाद इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Transcript Unavailable.

चतरा को झारखण्ड या छोटा नागपुर का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। 1857 के विद्रोह के दौरान छोटानागपुर में विद्रोहियों और ब्रिटिशों के बीच लड़ा जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई ‘चतरा की लड़ाई’ थी। चतरा झारखंड राज्य की राजधानी से रांची जिले से करीब 124 किलोमीटर दूर है। चतरा में आप सड़क माध्यम के द्वारा पहुंच सकते है। और क्या क्या घूमने लायक है चतरा ज़िले में , ये जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से धीरज कुमार श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि भारत रत्न भारतीय किसान हमारे राष्ट्र की आत्मा है । जो लोग अपनी मेहनत और कठिनाइयों के बावजूद देश को भोजन प्रदान करते हैं , वे अन्नदाता हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को समझकर उनकी मांगों को सुनिश्चित करें । उनमें से एक उचित मूल्य प्राप्त करना है , वे बार - बार मांग करते हैं कि उन्हें अपने उत्पादों के लिए उचित मूल्य मिलना चाहिए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहे ।