साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में लाभार्थी रोहित से साक्षात्कार लिया गया है जो जल संरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
तहसील समाधान दिवस में पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार दर्जनों बार फरियाद के बाद भी नहीं हुआ समाधान,पेश हुए 54 फरियादी। खजनी गोरखपुर।। तहसील मुख्यालय में आयोजित मार्च महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिले के मुख्य भू-राजस्व अधिकारी (सीआरओ) सुनील कुमार गौंड़ दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी शिवम सिंह के समक्ष कुल 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। खड़ौहां गांव के निवासी नरसिंह, दुर्गेश,लालचंद मौर्या,सुरेश आदि ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में बने 25 वर्ष पुराने खड़जा मार्ग को गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया, रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले में टीम भेज कर जांच और समाधान कराने का आदेश दिया। वहीं सर्बसीं गांव के निवासी स्वर्गीय मुन्नी लाल सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि माता पिता की मौत के बाद वरासत कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, और अब तक 12 बार फरियाद कर चुके हैं। गंभीर शिकायत सुनते ही न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता हैरत में पड़ गए उन्होंने तत्काल राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार सक्षम न्यायालय के स्पष्ट आदेश और मुख्यमंत्री जनता दरबार के निर्देश के बाद भी अपनी लगभग 12 डिसमिल जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रहीं डंड़वां गांव की निवासी रीता देवी और शोभा ने बताया कि दर्जनों बार प्रार्थना पत्र देकर थक चुकी हैं। अधिकारी मौके पर जांच के लिए जाते हैं,और बैरंग लौट कर वापस चले जाते हैं। जमीन की 13 बार पैमाईश होने के बाद भी उन्हें अपने हक हिस्से पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई नहीं हो रही है। जमीन पर काबिज दबंग उन्हें जान माल की धमकी देते हुए कहते हैं कि जहां भी जाना हो जाओ कुछ नहीं होगा। इस दौरान कुल 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं हो सका। मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट/तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला,हरीश यादव तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से तारकेश्वरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि स्वैच्छिक निकासी कई कारकों के कारण हो सकती है , जिसमें सामाजिक कलंक , मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं और आत्म - मूल्य तंत्र का संकट शामिल है । हत्या के पीछे का कारण व्यक्ति का अकेलापन हो सकता है ।समाज में असमानता या सामाजिक दबाव का सामना करती है जो उसकी मानसिक स्थिति को और खराब कर देता है । अक्सर ऐसे लोग वे समर्थन और प्रोत्साहन की कमी महसूस करते हैं , जिससे आत्मविश्वास कम हो जाता है ।
जिले में 114कय केन्द्र गेहूं खरीदश तैयार बटाईदारो से भी खरीदाजाएगा गेहूं
सीएम योगी आज करेंगे 35 योजनाओं का शीला न्यास 13 का लोकार्पण एम्स में ब्लड बैंक की सौगात भी देंगे
अनाज मंडी भाव गोरखपुर 2 मार्च
उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अनुराधा श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि घरेलू हिंसा जो घर पर महिलाओं के साथ होती है । इसके लिए कहीं न कहीं हमारा अनपढ़ महिलाओं का समाज जिम्मेदार है , अगर हम महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षा प्रदान करें , उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करें , उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं कहीं न कहीं घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाया जाएगा और जब महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त होंगी , तो वे खुद उस हिंसा का जवाब दे सकती हैं जो आमतौर पर उनके साथ होती है ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
खजनी एसडीएम रहे राजू कुमार का निर्वाचन आयोग द्वारा तकनीकी आधार पर किया गया स्थानांतरण,तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी शिवम सिंह ने पदभार संभाला। खजनी गोरखपुर।। केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशानुसार संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के आलापुर विधानसभा क्षेत्र आंबेडकर नगर जिले के मूल निवासी रहे। निवर्तमान उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार का तकनीकी कारणों से स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं उनके स्थान पर नवागत युवा उप जिलाधिकारी शिवम सिंह ने खजनी तहसील मुख्यालय में पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व में भी खजनी तहसील के उप जिलाधिकारी रहे युवा,उर्जावान एवं तेज तर्रार प्रशासनिक अधिकारी के रूप में शिवम सिंह क्षेत्र में लोकप्रिय एवं चर्चित रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने तहसील के अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की और क्षेत्रीय जनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के निर्बाध क्रियान्वयन तथा पीड़ितों को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया है। वहीं एक कुशल कर्तव्य पारायण अधिकारी के रूप में खजनी के उप जिलाधिकारी पद पर शिवम सिंह के द्वारा पुनः एक बार कार्यभार संभाले जाने पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य जनों, ग्रामप्रधानों और अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।
