गोरखपुर। महानगर में पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित किये जाने और अतिक्रमण हटाकर यातायात यवस्था दुरूस्त किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था, परन्तु स्थानीय प्रशासन पुलिस के सहयोग से मात्र छोटे दुकानदारों व पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न कर अपने लक्ष्य की पूर्ति कर रही है। इसके विरोध में आज पटरी व्यापारी पार्टी के अध्यक्ष सुधीर कुमार झा और सपा नेता शिव शंकर गॉड के नेतृत्व में पटरी व्यवसाईयों ने गोलघर की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और कहा कि गोरखपुर महानगर में स्थायी अतिक्रमण करने वाले बदलेव प्लाजा के शिवाय होटल, रेडिसन ब्लू होटल, ऐस्प्रा शोरूम, मानस होटल, तुलसी प्लाजा, चौधरी स्वीट हाउस जैसे तमाम स्थायी निर्माण जो नगर निगम को और विकास प्राधिकरण को धत्ता बताकर निरमित किये गये हैं, जो थातायात व्यवस्था में पूर्णतया बाधक है के अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं किये जा रहे है। गरीब पटरी व्यवसायियों व छोटे हुकानदारों को सड़क से उजाड दिया गया, जिससे विगत 20 दिनों से वे बेरोजगार हो गये है और उनके चुल्हें की आग बुझ गयी है। नगर निगम और विकास प्राधिकरण के लोग गरीब पटरी व्यवसायियों को भगाकर उनका सामान भी पुलिस के सहयोग से लूट ले रहे हैं, जिनका कोई पूछने वाला नहीं है। नगर निगम में पटरी व्यवसायियां को व्यवस्थित करने के लिए विगत 4 वर्ष पर्व 436 दुकानें निर्मित किया, लेकिन आज तक एक भी पटरी व्यवसाी को व्यवस्थित नहीं किया गया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में भी मा० के निर्देश पर 34 दुकानें नौका बिहार पर निर्मित कराया, लेकिन उसे भी रजिस्ट्ड पटरी व्यवसायों को या स्वनिधि प्रधानमेंत्री योजना के पात्र गरीब पटरी व्यवसायियों को आज तक आवंटित नहीं कराया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में बन्दरबांट करके आपने कुछ चहेते सरकारी कर्मचारियों को उक्त दुकानें आवंटित कर दिया। जो आज भी बंद पड़ी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 106 दुकानें गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गरीब पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के लिए नौका विहार पर बीच सड़क में डिवाईडर जिंस पर 33/ 11 के०बी०ए० का तार जा रहा था पर निर्मित की गयी। जब पटरी व्यापारी पार्टी के लोगों ने इसका विरोध किया तो उसे वहाँ से हटाया गया और गोरखपुर विकास प्राधिकरण करोड़ों रूपया लूट लिया और उसे भी विकास प्राधिकरण के अधिकारी नया सवेरा के नाम पर भ्रष्टाचार करके सड़क चौड़ा करने के नाम पर लूट-पाट कर ले गये और आवंटन के नाम पर नगर निगम के रजिस्टर्ड एवं स्वनिधि प्रधानमंत्री योजना में लिये लोन गरीब पटरी व्यवसाई को दरकिनार कर दिया गया तथा अपने चहेतों का नाम फर्जी रूप से आवंटित कर दिये। पटरी व्यापारी पार्टी ने अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौप है और इस पूरे मामले में बैठक करके समस्याओं के समाधान की मांग की है।

Transcript Unavailable.

खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक में पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारी विजय कुमार रविवार को देर शाम अपने सहकर्मी सफाई कर्मचारी रामबचन की माता के निधन पर आयोजित भोज में शामिल होने सेमरडांड़ी गांव में अपनी हीरो डिलक्स बाइक यूपी 53 डीएम 3585 से पहुंचे थे। वापस जाने के लिए पहुंचे तो जिस स्थान पर बाइक खड़ी की थी, वहां पर नहीं मिली। बदहवास विजय कुमार ने देर तक आसपास तलाश की लेकिन उन्हें अपनी बाइक का कोई पता नहीं चला। विजय कुमार ने घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Transcript Unavailable.

एमएमएमयूटी में साढ़े चार सौ छात्रों के शुल्क में हेराफेरी...जांच शुरू

खजनी गोरखपुर।। ठंड का मौसम चोरों को खूब रास आ रहा है। वहीं नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में नशे के आदी चोरों का आतंक है। घर बाहर या खेती के काम के लिए बिजली से चलने वाले मोटर चोर रात में खोल कर उठा ले जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में उनवल कस्बे में चोरी की छोटी बड़ी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है कि वार्ड नंबर 4 में एक घर के सामने से पानी का मोटर चोरों ने खोल लिया। उनवल के आयुर्वेदिक (आयूष) अस्पताल में लगे सबमर्सिबल पंप को चोरों ने खोल कर ले जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चोरों ने खिड़कियों में लगी की जालियों को भी तोड़ने का प्रयास किया। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल का बाउंड्री वॉल और गेट नहीं बना है, आए दिन परिसर में शराब की बोतलें,केन फेंके रहते हैं। शरारती तत्वों ने यहां अड्डा बना लिया है। शासन प्रशासन से बाउंड्री वाल बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है जो कि अब तक पूरी नहीं हो सकी।

खेल नौ करोड़ रुपये का... ऑटो स्टैंड के नाम कर दिए प्रमुख चौराहे

बंद हो गया लखनऊ हाईवे आधी रात थम गए वाहनों के पहिए

मौसम ने देर से लेकर बट आप कोहरे के आगोश में गोरखपुर शहर

Transcript Unavailable.