थाना समाधान दिवस में पहुंचे 2 फरियादी अधिकारियों ने जांच टीम बनाई। खजनी गोरखपुर।। मार्च महीने के पहले समाधान दिवस में पल्हीपार बाबू तथा एक अन्य गांव से सिर्फ 2 फरियादी अपनी भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे। अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी रामसूरज प्रसाद और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने सभी की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनते हुए, दोनों ही मामलों के समाधान के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बना कर मौके पर जांच के लिए भेजने की जानकारी दी गई। इस दौरान कानूनगो डी.एन.मिश्रा लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।