राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया खजनी गोरखपुर।। क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सेवक/सेविकाओं ने परिसर की सफाई करते हुए क्यारियां बना कर उनमें सुंदर फूल पौधे लगाए। साथ ही जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। बौद्धिक कार्यक्रम में कन्दर्प पांडेय ने स्वयंसेवक विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि "सेवा भावना को वास्तविक जीवन में उतारना ही असली गुरु दक्षिणा है।" सांस्कृतिक कार्यक्रम में सन्ध्या, शशिकला,प्रीती,अंजली ने अपने गीतों से सभी को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में संजय सिंह,गीता दुबे, सत्येंद्र,वीरेंद्र सिंह,राजेश सिंह और स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार चौरसिया ने किया।