महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर में सामूहिक स्वच्छता अभियान चला एवं बौद्धिक गोष्ठी आयोजित हुई। खजनी गोरखपुर।। राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर में क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरांव की राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन प्रमुख इकाईयों महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी,वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन उदा सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर महुरांव हरनहीं में किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीजी कॉलेज के स्वयंसेवक और सेविकाओं ने विद्यालय परिसर की सफाई की तथा परिसर के सुंदरीकरण के लिए क्यारियों का निर्माण कर उसमें आकर्षक फूल पत्तियां तथा औषधीय पौधे लगाए। साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया और गांव के सार्वजनिक संपर्क मार्गों पर बिखरे कूड़े कचरे की सफाई की। अपराह्न पर्यावरण संरक्षण पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर पुष्पा पांडेय ने स्वयंसेवक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए अपने आसपास नियमित सफाई रखना आवश्यक है। अपने आसपास के वातावरण को तरोताजा और स्वच्छ रखने के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण,पौधों की रक्षा पर ध्यान देना,जलाशयों की सफाई, जल का सदुपयोग,पॉलिथीन का सामूहिक बहिष्कार करना और लोगों को इसके लिए जागरूक करना आवश्यक है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार नायक, युसूफ आजाद प्राध्यापक सुमंत मौर्य,श्रीनारायण त्रिपाठी,डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर पुष्पा मिश्रा,नसीम बानो, शैलेंद्र कुमार आदि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर पीजी कॉलेज की तीनों इकाईयों के स्वयंसेवक विद्यार्थी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।