उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से मयंक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि किसान भी अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं भारत का सबसे बड़ा कर्मचारी क्षेत्र कृषि क्षेत्र देश की आधी से अधिक आबादी को रोजगार देता है , जिससे यह देश का सबसे बड़ा नियोक्ता बन जाता है । विकसित देशों की तुलना में , भारत की कुल आबादी का लगभग 54.6 % कृषि में लगा हुआ है , जबकि यूके , यूएसए , फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों में , इसकी कुल आबादी का केवल 2 - 6 % कृषि में लगा हुआ है । भारत कृषि में दुनिया का खाद्य स्रोत है । दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश पहले था , अब भारत नंबर एक है , इतनी बड़ी आबादी को खिलाने के लिए हमेशा खाद्य आपूर्ति की आवश्यकता होती है , इसलिए किसी की आवश्यकता होती है और अर्थव्यवस्था एक निश्चित क्षेत्र पर कम निर्भर हो सकती है ।